बेंगू विधानसभा में चारों तरफ बीजेपी का बना हुआ है माहौल – प्रकीर्ण नेगी
कोटद्वार। चित्तौड़गढ़ जिला की बेगूं विधानसभा में प्रवासी बहन महिला मोर्चा जिला कोटद्वार की महिला अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी ने संगठन की जिम्मेदारी को पूर्ण करते हुए विधानसभा के सभी मंडलों में महिलाओं से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के पक्ष में मतदान करने की अपील की l सभी 10 मंडलों में बहनों का रुख भाजपा के पक्ष में है, जिला अध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी का कहना है कि हमने सभी मंडलों में जाकर डोर टू डोर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । लाभार्थियों और महिला समुह बहनों से मुलाकात कर तथा केंद्र सरकार की योजनाओं से सीधे लाभ लेने के लिए राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनाने की अपील की । बेगूं विधानसभा के प्रभारी दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह और विस्तारक मदन गुर्जर से भी मुलाकात की । जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे विधानसभा में सभी बहनों का रुख सत्ता परिवर्तन का है और भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ भारी बहुमत से जीत रहे हैं साथ में देहरादून ग्रामीण की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा चित्तौड़गढ़ वेणु, मंडलाध्यक्ष उर्मिला, अनीता सेन, दुर्गा जैन, पार्षद पूजा सोनी सहित सभी बहनों का सहयोग रहा ।

