कोटद्वार : हाथी ने मचाया जमकर उत्पात, गेहूं की फसल की बर्बाद
कोटद्वार : सिगड्डी लोकमणिपुर के गंदरियाखाल में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और गेहूं की फसल रौंद डाली। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से लगातार हाथी की धमक बनी हुई है। इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि हाथी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन सूचना देने के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। गंदरियाखाल में लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज की वन सीमा से सटी हाथीरोधी दीवार को दो वर्ष पूर्व हाथियों ने तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से कई बार दीवार की मरम्मत करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दो सप्ताह में तीन से चार बार हाथी टूटी सुरक्षा दीवार के रास्ते आबादी में धमक रहा है। जहा वन विभाग की चौकी कुछ ही दूरी पर है, लेकिन खेत खलिहान व लोगों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।