भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित EDP कार्यशाला के चौथे दिन प्रतिभागियों को दी गयी बाजार में सम्भावनाओं पर जानकारी
रिखणीख़ाल : देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीख़ाल पौड़ी गढ़वाल में जारी है । आज कार्यक्रम के चौथे दिन प्रतिभागियों द्वारा रिखणीखाल बाजार का सर्वेक्षण कर बाजार की गतिविधियों, बाजार में संभावनाएं, बाजार में अवसर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इसी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मनोज शर्मा, मैनेजर, स्टेट बैंक आफ इंडिया देवियोंखाल शाखा, द्वारा छात्रों को बैंकिंग, वित्तीय प्रबंधन और बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । भारतीय विकास संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में पप्पू सोलियाल द्वारा एमएसएमई व महिला स्वयं सहायता ग्रुप के बारे में जानकारी दी गई। देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉक्टर विपिन पवार द्वारा बाजार में संभावनाएं, स्थानीय जैविक उत्पाद का महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती, डॉक्टर अनूप सिंह, डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर मनोज नौटियाल , डॉक्टर सुनील सिंह, डॉक्टर विपिन तिवारी व महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी व प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।