भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन
जयहरीखाल : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  के तत्वावधान में  ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ विषय  पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अनुपयोगी वस्तुओं जैसे अख़बार, प्लास्टिक तथा कांच की बोतलों, चीड के पिरूल, आइसक्रीम स्टिक आदि का उपयोग कर छात्र-छात्राओं को  पेन स्टैण्ड, फ़ोटो फ्रेम, फ्लावर पॉट, विंडचाइम, टोकरी आदि सजावटी सामान बनाना सिखा । कार्यशाला में डॉ.विनीता, डॉ. वन्दना तथा डॉ. नीना ने स्टोन आर्ट से परिचित करवाया । डॉ. नेहा शर्मा ने कार्डबोर्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियाँ बनाना सिखाया तथा  डॉ. शिप्रा शर्मा ने अखबार के  प्रयोग की विधियों से परिचित करवाया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.लवनीरानी राजवंशी ने छात्र- छात्राओं द्वारा बनाये गए उपयोगी वस्तुओं की प्रशंसा की  तथा इस प्रकार की कार्यशालाओं की उपयोगिता बतायी । कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों को पुरुष्कृत किया गया । कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा किया गया ।







Admin