बालक बालिकाएं खेलों में बनाएंगे अपना भविष्य-डा.विशाल गर्ग

बालक बालिकाएं खेलों में बनाएंगे अपना भविष्य-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ द्वारा 20 से 24 तारीख तक रुद्रपुर में होने वाले उत्तराखंड राज्य खेलों के लिए मुक्केबाजी टीम का चयन 15 सितम्बर रविवार को सवेरे 10 से रोशनबाद में किया जाएगा। एलिट आयु वर्ग के पुरुष और महिला मुक्केबाजी खिलाड़ियों का चयन सभी 13 भार वर्गों के लिए किया जाना है।

हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि चयन के लिए हरिद्वार जिले से महिला- पुरुष खिलाड़ी आमंत्रित हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों का ध्यान रखते हुए उत्तराखंड राज्य खेलों को बढावा देना का काम कर रहें है। जिलों के बालक बालिकाएं खेलों के प्रति आकर्षित होकर अपना भविष्य खेलों में बनाएंगे। कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि विगत वर्षों में हरिद्वार से प्रतिभाशाली बालक बालिका मुक्केबाजी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को उत्तराखंड राज्य खेल में दोहराया जाएगा। सचिव नवीन चौहान ने कहा कि हरिद्वार के बालक बालिका अब मुक्केबाजी खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए अत्यधिक मेहनत कर रहे हैं तथा विगत वर्षों में हरिद्वार के बालक बालिकाओं ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर हरिद्वार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अंकित किया है। इस अवसर पर शिखा चौहान, मयंक शर्मा, राकेश चौधरी, नवीन राजवंश तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Admin