कोटद्वार : धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदेई

कोटद्वार : धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदेई

दिनांक : 2025-03-16 01:30:00

कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में कई जगह अलग अलग समूह ने आज लोकपर्व फूलदेई को मनाया । क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला, रेणु कोटनाला एवं मंजू देवी के नेतृत्व में बच्चों की टीम ने कोटद्वार के कई घरों में जाकर फूलदई की परंपरा को नई पीढ़ी के साथ मनाया । पारंपरिक परिधान के साथ सजे धजे बच्चों को टीम ने नगर क्षेत्र के अलावा पदमपुर क्षेत्र के विभिन घरों में जाकर फूलदेई के शुरुवाती दिन आज  में कई लोगों के घर जाकर देहली में फूल डालकर उनकी सुख समृद्धि की कामना की । पदमपुर  क्षेत्र में शिक्षक संतोष नेगी द्वारा समस्त बालदल का स्वागत अपने चौखट में किया तथा बच्चों के जलपान आदि की व्यवस्था की एवं उनका शुभाशीष एवं मंगल कामनाएं प्राप्त की ।
बच्चों द्वारा रेणु कोटनाला के नेतृत्व में फूलदई का पारंपरिक गीत – “फूलदेई छम्मा देई,  देनी द्वार भक भकार, ये देल्ही म बारम बार नमस्कार ” गाकर शुभकामनाएं प्रदान की ।  मधु देवरानी , रजनी नेगी, शकुंतला रावत, धीरा जदली,लक्ष्मी रावत, शालिनी नेगी ने पदमपुर क्षेत्र में बालदल के साथ प्रत्येक घर में जाकर इस परंपरा में अपना योगदान दिया । बच्चे इस मौके पर लोगों के उत्साह के कारण अत्यंत ही प्रफुल्लित थे । सुनीता कोटनाला द्वारा इस अवसर पर बच्चों एवं क्षेत्र के लोगों से अनुरोध किया गया इस समृद्ध परंपरा को लोग स्वेच्छा से अपने घर में मनाए और सांस्कृतिक विरासत को साजो कर रखे







Admin