देहरादून जिला बैडमिंटन : अरिहंत तमोली ने जीता अंडर-13 सिंगल्स खिताब

दिनांक : 2025-07-01 03:18:00
देहरादून : शहर के परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में हाल ही में संपन्न हुए देहरादून जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी अरिहंत तमोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-13 सिंगल्स कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में अरिहंत ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रांजल सिंह को सीधे सेटों में 21-15, 21-18 से पराजित कर खिताबी जीत हासिल की।
टूर्नामेंट के दौरान अरिहंत ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देते हुए एक के बाद एक मैच जीते और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। निर्णायक मुकाबले में, अरिहंत ने बेहतरीन फुटवर्क और सटीक शॉट्स का इस्तेमाल करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखा। फ़ाइनल में अरिहंत तमोली ने प्रांजल सिंह को 21-15, 21-18 से हराया। यह टूर्नामेंट देहरादून जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें जिले भर से कई उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। अंडर-13 सिंगल्स वर्ग में अरिहंत तमोली शुरुआत से ही बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने अपने हर मैच में दमदार खेल का प्रदर्शन किया।
अरिहंत और प्रांजल सिंह के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अरिहंत ने अपनी आक्रामक रणनीति और बेहतर प्लेसमेंट से पहले सेट में प्रांजल पर दबाव बनाया और इसे 21-15 से अपने नाम कर लिया। अरिहंत ने धैर्य और कौशल का परिचय देते हुए महत्वपूर्ण अंक बटोरे और अंततः खिताबी जीत हासिल की।