डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने ली सीएम हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति बैठक, लंबित शिकायतों पर विभागों को दिये त्वरित निस्तारण के निर्देश

डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने ली सीएम हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति बैठक, लंबित शिकायतों पर विभागों को दिये त्वरित निस्तारण के निर्देश

दिनांक : 2025-08-14 02:05:00

पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बुधवार को एनआईसी कक्ष में सीएम हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने 36 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निस्तारण न करने पर संबंधित विभागों को कड़ी चेतावनी दी और तय समय सीमा में निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग, वन विभाग, पीएमजीएसवाई और यूपीसीएल के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों को तत्काल निपटाया जाय। सीएम हेल्पलाइन के एल–1 में लोनिवि की 61, पंचायतीराज की 41, यूपीसीएल की 62 और वन विभाग की 22 शिकायतें लंबित हैं, जबकि एल–2 में वन विभाग की 22 शिकायतें लंबित हैं। वर्तमान में सीएम हेल्पलाइन पर एल–1 में कुल 582, एल–2 में 84 और 36 दिन से अधिक पुरानी 154 शिकायतें लंबित हैं। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल चेक कर शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये।

सीएम घोषणाओं की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने सिंचाई, लोनिवि, सीएमओ और खेल विभाग को गुरुवार तक लंबित घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं में कार्य प्रगति पर है, उन्हें तेज गति से पूर्ण किया जाए। जिले में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022 से 2025 के बीच कुल 97 घोषणाएं की गयी हैं, जिनमें से 37 पूर्ण हो चुकी हैं, 28 शासन स्तर पर लंबित, 26 विभाग स्तर पर लंबित, 1 वन विभाग में भूमि मामले से जुड़ी है और 5 घोषणाओं को विलोपित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयसीमा का कड़ाई से पालन किया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन व मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़े सभी प्रकरणों में विभागीय समन्वय को और मजबूत किया जाएगा ताकि शिकायतों का समाधान शीघ्र हो सके और घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्तर पर प्रगति की सतत मॉनिटरिंग की जाय और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सेनी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Admin