सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया

सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया

दिनांक : 2025-08-14 10:35:00

देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून स्थित आवास पर तिरंगा फहराया। आज देहरादून स्थित आवास पर भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर सपरिवार तिरंगा फहराया।

डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत की गई थी, ताकि लोग राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर लाकर स्वतंत्रता दिवस पर फहराएं। इस अभियान का उद्देश्य हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह अभियान आज एक जन-आंदोलन बन चुका है, जो राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोता है और देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है। यह दर्शाता है कि 140 करोड़ देशवासी उस स्वतंत्र भारत को विकसित और सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए संकल्पित हैं, जिसका सपना असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने त्याग, तप और समर्पण से देखा था।

डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले असंख्य वीरों को याद करने का अभियान है। विकसित भारत 2047 के संकल्प को दृढ़ता से पूरा करने का अभियान है। डॉ. नरेश बंसल ने आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए सभी देश व प्रदेश वासीयो से निवेदन किया है कि आइए, हम सभी #HarGharTiranga अभियान के साथ जुड़ें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर भी अपलोड करें। डॉ. नरेश बंसल ने आजादी के पर्व की सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

Admin