विधानसभा फायर रिस्क का किया निरीक्षण

दिनांक : 2025-08-14 19:14:00
गोपेश्वर (चमोली)। मानसून सत्र से पूर्व भराडीसैण विधान सभा भवन में फायर रिस्क का जायजा लिया गया। आगामी 19 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधान सभा सत्र को लेकर सीएफओ गिरीश बिष्ट तथा फायर स्टेशन गोपेश्वर के प्रभारी मदन सिंह ने विधान सभा परिसर भराडीसैण का फायर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान विधानसभा भवन/वीवीआईपी आवास/हॉस्टल एवं अन्य परिसर भवनों में स्थापित प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों, अलार्म सिस्टम, स्मोक डिटेक्टर, फायर हाइड्रेंट, होज़ रील आदि फायर उपकरणों का भौतिक परीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के उपरांत उपकरणों, व्यवस्थाओं में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए लोनिवि के अवर अभियंता संजय शर्मा को आवश्यक सुधार को कहा गया। इससे विधानसभा सत्र के दौरान अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो सकेंगी। फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि आपात स्थिति में सभी उपकरण सुचारू रूप से कार्य करने की स्थिति में रहें तथा सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन हो।