कोटद्वार : चिकन की बिक्री पर लगी रोक, बर्ड फ्लू से बचाव के चलते लिया निर्णय

दिनांक : 2025-08-15 00:23:00
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश में फैल रहे बर्ड फ्लू से बचाव के लिए कोटद्वार प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर कदम उठाए हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म संबंधी व्यापारियों को जरूरी निर्देश दिए और महामारी की रोकथाम में सहयोग नहीं देने पर कार्रवाई के प्रति चेताया। हालही में यूपी के जनपद रामपुर के बिलासपुर के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने पर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे उत्तराखंड के कोटद्वार में भी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुक्कुट पक्षियों, मुर्गा मांस, अंडे की बिक्री और उनका परिवहन करने वाले लोगों, दुकानदारों और पोल्ट्री फार्म संचालित करने वाले व्यापारियों को नगर निगम ने निर्देशित किया कि बर्ड फ्लू से बचाव के चलते अगले एक सप्ताह तक मुर्गा, मांस की बिक्री व परिवहन नहीं किया जाएगा।