भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

दिनांक : 2025-08-15 16:58:00

कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। प्रो. राणा ने इस अवसर पर बोलते हुए सर्वप्रथम उन सभी अमर शहीदों को याद किया व श्रद्धांजलि दी जिन्होंने भारत माता की आन बान और शान के लिए अपना बलिदान देकर हमारा देश गुलामी से आजाद कराया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी व संदेश दिया आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन लगन व ईमानदारी के साथ करें यही उन देश के कर्णधारों व अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तत्पश्चात देशभक्ति गीत, कविता व भाषण का आयोजन किया गया जिनमें सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम समन्वयक ज्योति नेगी व आस्था कण्डवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की मंच का संचालन किया। तत्पश्चात एनएसएस व स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों द्वारा रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के समापन के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सरवानन,अरुण कुमार, डॉ. अनुज, डॉ. दिव्या, शिवानी, श्वेता, शशि, राहुल, विकास, शैलेश, कमल, हिमांशु, हर्षित, रोहित, मिलन,सुमन, पिंकी, रक्षंदा, साक्षी, कुसुम सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह , डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

Admin