स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक निधि यादव ने उत्तराखंड पंचायती राज विभाग में किया ध्वजारोहण

दिनांक : 2025-08-16 01:29:00
देहरादून : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पंचायती राज विभाग में निदेशक पंचायती राज निधि यादव द्वारा ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। निदेशक आईएएस निधि यादव ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। जिसमें राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिवस उन सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
निदेशक निधि यादव ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से ग्रामीण विकास और सशक्तिकरण के प्रयासों को और गति देने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह ग्रामीण विकास और सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास प्रयासों को नई गति प्रदान की जाए, ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर राजीव नाथ त्रिपाठी संयुक्त निदेशक पंचायती राज, संयुक्त निदेशक मनवर सिंह राणा, संयुक्त निदेशक हिमाली पेटवाल उप निदेशक पंचायती राज मनोज त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।