जिला जज अमित कुमार सिरोही व डीएम नितिका खण्डेलवाल ने लिटिगेशन शेड का किया लोकार्पण
दिनांक : 2025-09-05 01:44:00
टिहरी : जिला एवं सत्र न्यायालय टिहरी गढ़वाल के प्रांगण में बनाये गये लिटिगेशन शेड का सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य अनटाईड मद के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में कुल लागत 31 लाख का लोकार्पण जिला जज टिहरी गढ़वाल अमित कुमार सिरोही एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जिला प्रशासन का धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बार–एसोसिएशन द्वारा जब भी कोई मांग जिला प्रशासन के सम्मुख रखी है तब – तब जिला प्रशासन ने इसका सकारात्मक परिणाम दिया है । इसी का उदाहरण लिटिगेशन शेड का सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य है। अपने सम्बोधन में जिला जज ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को बधायी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लिटिगेशन शेड का सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य होने से अधिवक्ताओं के साथ – साथ आगन्तुकों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि न्याय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उचित स्थान व सुविधा उपलब्धता आपसी तालमेल का एक उद्धाहरण है। इस अवसर लघु सिंचाई अधिशासी अभियंता ब्रजेश गुप्ता सहित सभी बार एसोसिएशन के सदस्य एवं न्याय कार्मिक उपस्थित रहे।

