कुदरत का कहर : अतिवृष्टि से एक ही परिवार के चार लोगों समेत दस लापता
दिनांक : 2025-09-18 23:21:00
- नंदानगर के फाली और धूर्मा में हुई भारी तबाही, छह आवासीय मकान ध्वस्त
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में आपदा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। थराली की आपदा के जख्म अभी भरे नहीं की नंदानगर विकास खंड पर आपदा का कहर टूट पड़ा है। अतिवृष्टि से आए मलवे के कारण नंदानगर के कुंतरी लगा फाली में छह आवसीय भवन ध्वस्त होने के चलते एक ही परिवार के चार लोगों समेत आठ तथा धुर्मा में दो लोग लापता बताए जा रहे है।
बुधवार की रात्रि को नंदानगर में बादल फटने से कुंतरी और धुर्मा में भारी तबाही हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जो राहत व बचाव कार्य में जुट गए है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेसक्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सीएमओ डा. अभिषेक गुप्ता ने जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं। मोक्ष नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है।
तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में आठ और धुरमा में दो लोग लापता होने की सूचना
ग्राम कुंतरी लगा फाली में
कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)
नरेन्द्र सिंह पुत्र कुताल सिँह (40)
जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)धुरमा में लापता लोगों में
गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)
