हाकम सिंह पुन: हुआ था सक्रिय, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार हाकम एंड पार्टी को

हाकम सिंह पुन:  हुआ था सक्रिय, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार हाकम एंड पार्टी को

दिनांक : 2025-09-20 23:24:00

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस STF और देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है । हाकम सिंह  उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर अभ्यर्थियो से ₹12 से 15 लाख तक की मांग कर रहा है। अभियुक्त अभ्यर्थियों का स्वतः चयन होने पर पैसा हड़पने और असफल होने पर अगली परीक्षा में एडजस्ट करने का लालच देकर ठगी की साजिश कर रहे थे। उत्तराखण्ड पुलिस निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Admin