कोटद्वार नगर से भाबर तक सोमवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

कोटद्वार नगर से भाबर तक सोमवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप

दिनांक : 2025-09-28 09:57:00

कोटद्वार : नगर से भाबर तक के सभी क्षेत्रों में कल सोमवार को दिनभर विद्युत सेवा बंद रहेगी। सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक पूरे कोटद्वार नगर और भाबर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। दरअसल ऊर्जा निगम द्वारा दीपावली से पहले विद्युत आपूर्ति से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण और सुधार किया जा रहा है। इस दौरान 132 केवी उपकेंद्र जशोधरपुर में 132 केवी सहित 40 एमवीए क्षमता के तीनों ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग की जाएगी। इस कारण पूरे क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। इसलिए सभी क्षेत्रिय जनता कल वैकल्पिक व्यवस्थाएं अवश्य रखे।

Admin