ईसा कंप्यूटर शिक्षा एवं कोचिंग सेंटर का किया भव्य उद्घाटन

ईसा कंप्यूटर शिक्षा एवं कोचिंग सेंटर का किया भव्य उद्घाटन

दिनांक : 2025-10-16 18:09:00

कोटद्वार । जनपद पौड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है। ईसा फाउंडेशन द्वारा संचालित ईसा कंप्यूटर शिक्षा एवं कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन गुरुवार को कोटद्वार रोड, भारत गैस कार्यालय के निकट, एमआईसी पैदल मार्ग स्थित संस्थान परिसर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और फाउंडेशन गीत के साथ किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि  दीक्षिता जोशी आईएएस, उप जिलाधिकारी पौड़ी ने फीता काटकर केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद एसडीएम ने संस्थान का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद किया। उन्होंने फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ईसा फाउंडेशन का यह प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक है। यह केंद्र न केवल शिक्षा और तकनीकी कौशल का माध्यम बनेगा, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करेगा। जब शिक्षा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तक नि:शुल्क पहुँचती है, तब समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, लक्ष्य के प्रति समर्पण और कठिन परिस्थितियों में भी सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा दी।
ईसा फाउंडेशन द्वारा स्थापित यह नि:शुल्क शिक्षण केंद्र कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी भाषा, व्यक्तित्व विकास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रारंभ किया गया है। केंद्र में विद्यार्थियों को कंप्यूटर के बेसिक से एडवांस कोर्स, अंग्रेजी बोलना एवं संवाद कौशल विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा करियर परामर्श एवं व्यक्तित्व विकास सत्र जैसी सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्थान का उद्देश्य है कि कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक सीमाओं के कारण अपने भविष्य से समझौता न करे। कार्यक्रम में पूर्व अपर शिक्षा निदेशक भूपेंद्र सिंह नेगी, ईसा फाउंडेशन उत्तराखंड प्रभारी आलोक रावत और मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने फाउंडेशन की इस पहल को पौड़ी जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

Admin