पद्मभूषण शोभा गुर्टू जी को जन्म शताब्दी पर दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

पद्मभूषण शोभा गुर्टू जी को जन्म शताब्दी पर दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

दिनांक : 2025-10-26 15:04:00

  • जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में शास्त्रीय संगीत जगत में विशेष आयोजन किया गया

मुंबई: जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में पद्मभूषण शोभा गुर्टू जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर, शुक्रवार को वीर सावरकर ऑडिटोरियम, दादर पश्चिम, मुंबई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:30 बजे से हुआ।

IMG 20251026 WA0014

इस अवसर पर शोभा गुर्टू जी की वरिष्ठ शिष्याएं — धनश्री पंडित राय, स्रबोनी चौधरी, और अदिति बनर्जी — अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके साथ — निरंजन लेले (हारमोनियम), स्वप्निल भिसे (तबला) और संदीप मिश्रा (सरंगी) ने बखूबी साथ दिया।

IMG 20251026 WA0017

कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति स्वयं पद्मश्री भजन सम्राट अनुप जलोटा जी द्वारा पद्मभूषण शोभा गुर्टू जी को अपनी श्रद्धा को संगीत के सुरों में पिरोकर अपनी और से उनको विशेष श्रद्धांजलि दी। उनका तबले पर अमित चौबे, गिटार पर धीरेन रायचूरा, वायलिन पर महेश राव और कीबोर्ड पर विजय चंद्रा जी ने साथ दिया, कार्यक्रम का संचालन अंकिता “नादान” खत्री ने किया।

IMG 20251026 WA0011कार्यक्रम में संगीत के प्रसिद्ध एवं नामांकित व्यक्ति जैसे सुप्रसिद्ध वायलिन वादक सुनीता भुइयां, भवदीप जयपुरवाले, अभिजीत घोषाल, अर्नब चटर्जी एवं सोमेश माथुर उपस्थित रहे।

IMG 20251026 WA0015

कार्यक्रम का आयोजन “तथास्तुप्रोडक्शंस” द्वारा प्रबंधित किया गया। यह आयोजन न केवल शोभा गुर्टू जी के असाधारण योगदान को याद करने का अवसर था, बल्कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सुंदर प्रयास जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया।

Admin