कनिष्ठ सहायक के पद पर साक्षरता को लेकर हुआ विवाद
दिनांक : 2025-11-02 17:02:00
कोटद्वार। कोटद्वार के मोटाढांक स्थित जनता इंटर कॉलेज में हो रही कनिष्ठ सहायक के पद पर साक्षरता को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि मैनेजमेंट साक्षरता प्रक्रिया में धांदली कर अपने चहेते को नियुक्ति दे रहे है। जिसको लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में नैनीडांडा ब्लॉक के ग्रामीणों ने मोटाढांक इंटर कॉलेज के आगे विरोध प्रदर्शन किया। जिस कारण मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्थवाल ने इस साक्षरता प्रक्रिया को निरस्त कर दिया लेकिन बेरोजगार ग्रामीणों की मांग है कि नियुक्ति की विज्ञप्ति को निरस्त कर नई विज्ञप्ति जारी की जाएं । पूरा मामला जनता इंटरमीडिएट कालेज खदरासी नैनीडांडा ब्लॉक का है जहां पर वर्ष 2021 में कनिष्ठ सहायक के पद पर एक नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी, तब 39 बेरोजगारों ने इस पद पर आवेदन किया था, तब से चार से पांच बार साक्षरता के लिए पत्र जारी हुआ लेकिन हर बार धांधली के चलते साक्षरता निरस्त हो जाती है।
