खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम
दिनांक : 2025-11-04 23:31:00
गोपेश्वर (चमोली)। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई है। खेलकूद प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग की बाधा दौड़ में आदित्य ने प्रथम, शिवांशु ने द्वितीय तथा कृष ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर बालिका वर्ग की बाधा दौड़ में प्रीति प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय तथा आरजू तृतीय स्थान पर रही। प्राइमरी बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में भाभा हाउस प्रथम और आर्यभट्ट द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में भाभा हाउस प्रथम तथा रामानुज द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में रामानुजम हाउस ने प्रथम तथा आर्यभट्ट हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में रामानुजन हाउस प्रथम तथा आर्यभट्ट हाउस द्वितीय रहा। प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट ने विजेता छात्र-छात्राओं बधाई देते हुए अन्य छात्रों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान केएस राणा, आरपी पुरोहित, बीरेंद्र कुमार, एनसी डिमरी, आरएस पुंडीर, किशन गेरोला, सचिन, ममता नेगी समेत शिक्षक-शिक्षिकाए मौजूद रहे।
