101 वर्षीय पेंशनर शुक्री देवी को किया सम्मानित

101 वर्षीय पेंशनर शुक्री देवी को किया सम्मानित

दिनांक : 2025-11-05 22:17:00

पोखरी (चमोली)। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर उप कोषागार पाखरी की ओर से देवर वल्ला की 101 वर्षीय शुक्री देवी को सम्मानित किया गया। उप कोषागार की ओर से आयोजित पेंशनर्स जागरूकता शिविर में देवर वल्ला की 101 वर्षीय वरिष्ठ पेंशनर शुक्री देवी को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। राज्य सरकार की ओर से शुक्री देवी को पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को विशेष रूप से समर्पित है।

उपकोषाधिकारी विक्रम ने बताया कि पेंशनर्स जागरूकता शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, पेंशन संबंधी जानकारी, स्वास्थ्य बीमा तथा साइबर सुरक्षा जैसी आधुनिक सुविधाओं के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान लेखाकार भुवन जोशी, सहायक लेखाकार ब्रजमोहन रावत, अमन सेमवाल, अनिल राणा आदि मौजूद रहे।

 

Admin