‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे – NIEPVD में दृष्टिबाधित छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे – NIEPVD में दृष्टिबाधित छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

दिनांक : 2025-11-08 21:57:00

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन एवं दिव्यांग रेडियो जॉकीज के संचालन के साथ NIEPVD में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष का भव्य आयोजन

देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व्यक्तियों के सशक्तिकरण संस्थान (दिव्यांगजन) (NIEPVD), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन, ने 7 नवम्बर 2025 को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अम्बेडकर हॉस्टल ग्राउंड, NIEPVD परिसर, देहरादून में एक भव्य समारोह का सफल आयोजन किया। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रव्यापी समारोह का हिस्सा था, जो बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किया गया। यह आयोजन NIEPVD की समावेशी भावना और दिव्यांगजनों की सहभागिता एवं नेतृत्व को सशक्त रूप से प्रदर्शित करता है।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:15 बजे अतिथियों एवं प्रतिभागियों के आगमन से हुआ। 10:35 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव संबोधन प्रसारित किया गया, जिसने कार्यक्रम को प्रेरणादायक दिशा दी। कार्यक्रम की विशेषता रही कि संचालन दृष्टिबाधित रेडियो जॉकीज (RJ) द्वारा किया गया, जिन्होंने NIEPVD के मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इन दिव्यांग एंकरों ने अपने आत्मविश्वासपूर्ण संचालन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि का स्वागत अमित कुमार शर्मा, प्राचार्य, मॉडल स्कूल फॉर द विजुअली डिसएबल्ड (MSVD) द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात अमित कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और इस आयोजन के महत्व एवं NIEPVD की समावेशी भावना पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का समन्वय डॉ. विनोद कुमार कैन, सहायक प्रोफेसर, NIEPVD द्वारा किया गया, जिसमें संस्थान के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें इंजि. मनीष वर्मा (वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी–तकनीकी), डॉ. जस्मेर सिंह (सहायक प्रोफेसर), डॉ. पंकज कुमार (सहायक प्रोफेसर), डॉ. (मेजर) चारु यादव (सेवानिवृत्त), सतेन्द्र शर्मा, नीतू साहनी, चेतना गोला और सभी शिक्षक और सभी कर्मचारी शामिल थे। MSVD के दृष्टिबाधित विद्यार्थी, एवं DSE&R, DSDEE, और DCRPR विभागों के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूहगान, नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा ‘वंदे मातरम्’ गीत की विशेष प्रस्तुति दी। पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना व्याप्त रही।

मुख्य अतिथि नरेश बंसल, सांसद (राज्यसभा), ने अपने उद्बोधन में NIEPVD के समावेशी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान दिव्यांगजनों को राष्ट्र की मुख्यधारा में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित कर रहा है। कार्यक्रम का समापन डॉ. रेवती के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन वर्षभर चलने वाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत है, जो नवम्बर 2025 से नवम्बर 2026 तक चार चरणों में आयोजित होंगे।

यह समारोह NIEPVD के उस मिशन को सशक्त बनाता है, जिसमें दिव्यांगजन केवल सहभागी ही नहीं बल्कि नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरते हैं और समावेशी भारत के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

Admin