विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
दिनांक : 2025-11-08 23:17:00
कोटद्वार : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने शनिवार को कोटद्वार–बद्रीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष में राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद आंदोलनकारियों के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य निर्माण के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि – “हमारा राज्य आंदोलनकारियों के बलिदानों से बना है। उनके त्याग और संघर्ष के प्रति यह समारोह श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है।”
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी शहीदों एवं आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उत्तराखंड आंदोलन की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रेरणा और संकल्प से ही 09 नवम्बर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ, जिसके 25 वर्ष पूर्ण होने पर आज पूरा प्रदेश गर्व का अनुभव कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया तथा उनकी समस्याओं एवं मांगों को सुना।
राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें :
- राज्य की शिक्षा व्यवस्था में “उत्तराखंड राज्य आंदोलन” विषय को शामिल किया जाए, ताकि नई पीढ़ी राज्य के संघर्ष से परिचित हो सके।
- जो आंदोलनकारियों पेंशन की सुविधा से वांछित रह गये है उन्हें सम्मान स्वरूप न्यूनतम पेंशन प्रदान की जाए।
- राज्य आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों में आंदोलनकारियों को सरकारी सहायता दी जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए कहा कि वे इन्हें सरकार तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष गो सेवा आयोग उत्तराखंड डॉ. पंडित राजेन्द्र अन्थवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा राज गौरव नौटियाल, महापौर शैलेन्द्र रावत, राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश कुमार गुणवंत, नगर आयुक्त पी.एल. शाह, दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष शांति बिष्ट, पार्षद प्रेमा खंतवाल, हरीश खर्कवाल, सुभाष पाण्डेय, जयदीप नौटियाल, परीक्षा भंडारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

