उत्तराखंड रजत जयंती : पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात, जारी किया स्मारक डाक टिकट

उत्तराखंड रजत जयंती : पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात, जारी किया स्मारक डाक टिकट

दिनांक : 2025-11-09 22:26:00

देहरादून। उत्तराखंड अपना 25वां राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा है। रजत जयंती समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुंचे। परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राज्य को 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने एक विशेष स्मारक डाक टिकट भी जारी किया और 28,000 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 62 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की।

कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल ओढ़ाकर और ऊखीमठ केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल की प्रतिकृति भेंटकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मंच पर उपस्थित राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायकगण भी मौजूद रहे।

विश्वास जगाया कि हम किसी से कम नहीं: सीएम धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा केदारनाथ, भगवान बदरीविशाल, महासू देवता, गोल्ज्यू देवता सहित सभी देवताओं का स्मरण करता हूं। देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों और राज्य आंदोलन में अमर बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करता हूं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में यह विश्वास जगाया है कि हम किसी से कम नहीं। उत्तराखंड वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में अपनी पूरी भागीदारी निभाने को तैयार है।

8260 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल से ही विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल और प्रत्यक्ष रूप से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें कई बहुप्रतीक्षित पेयजल योजनाएं, सिंचाई परियोजनाएं, तकनीकी संस्थानों का विस्तार, ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाएं और शहरी विकास से जुड़े कार्य शामिल हैं। खेल और कौशल विकास के क्षेत्र में भी कई नई पहल शुरू की गईं।

28,000 किसानों को 62 करोड़ का फसल बीमा प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से 28,000 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की। इससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई में त्वरित मदद मिलेगी।

स्मारक डाक टिकट जारी उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा जारी विशेष स्मारक डाक टिकट को प्रधानमंत्री ने औपचारिक रूप से लोकार्पण किया। इस टिकट में राज्य की प्राकृतिक सुंदरता, चारधाम और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया है।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुबह से ही सरकारी भवनों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया गया। शाम को दीपावली की तर्ज पर भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने सभी नागरिकों से राज्य की प्रगति में सहयोग करने और “विकसित उत्तराखंड @ 2047” के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।

Admin