स्थापना दिवस पर गोपेश्वर में क्रॉस कंट्री दौड
दिनांक : 2025-11-09 23:15:00
गोपेश्वर (चमोली)। राज्य स्थापना सप्ताह पर आयोजित क्रास कंट्री दौड में बच्चे खूब दौड़े। खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित क्रास कंट्री दौड़ में 6 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से घिंघराण मोटर मार्ग पर चिह्नित स्थलों तक बच्चों ने खूब दौड़ लगाई। ओलंपियन कोच गोपाल बिष्ट, कमल चौहान व लता झिंक्वाण ने दौड का शुभारंभ किया।
अंडर-12 वर्ष के बालकों की 2 किमी दौड़ में जीआईसी बैरागना के अनमोल बिष्ट ने प्रथम, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के अंकुश ने द्वितीय, जीआईसी बैरागना का नवजोत, प्रतीक, यश कुमार ने क्रमशः तृतीय, चुतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी बैरागना के प्रांजल, जीआईसी डुग्री मैकोट के आयुष रावत तथा जैम्स एकेडमी गोपेश्वर के शुभम तोपाल को दिया गया।
अंडर 14 वर्ष के बालकों की 3 किमी दौड़ में जीआईसी बैरांगना के कृष्णा बिष्ट ने प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के नितिन कंडारी ने द्वितीय, जीआईसी बैरागना के चिराग सिंह नेगी ने तृतीय, एसवीएम गोपेश्वर के आर्यन ने चतुर्थ तथा जीआईसी बैंरागना के नवनीत ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी गोपेश्वर के महावीर सिंह एवं सुबोध प्रेम विद्या मन्दिर के कृष्णा कुमार को दिया गया।
अंडर 17 वर्ष के बालकों की 5 किमी दौड़ में जीआईसी माणा घिघंराण के तनिष्क ने प्रथम, जीआईसी नन्दानगर के अमित प्रसाद ने द्वितीय, जीआईसी गोपेश्वर आशीष सिंह ने तृतीय, गोपीनाथ फिजिकल एकेडमी के अनुज सिंह ने चतुर्थ तथा जीआईसी गोपेश्वर के ऋषभ रावत ने पंचम स्थान हासिल किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड देवलधार के अक्षांत बिष्ट को मिला।
बालक ओपन वर्ग की 7 किमी दौड़ में जीआईसी बैरांगना के रितुल परिहार ने प्रथम, गोपीनाथ फिजिकल एकेडमी के मयंक बर्त्वाल ने द्वितीय, जीआईसी बैरांगना के अमन ठाकुर ने तृतीय, गोपीनाथ फिजिकल एकेडमी मोहित ने चतुर्थ तथा पीजी कॉलेज गोपेश्वर के कमला राम ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 वर्ष के बालिकाओं की 3 किमी दौड़ में जीआईसी बैरांगना की आरूषी नेगी ने प्रथम, राजूहा घुडसाल की अंजली ने द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय घुडसाल की प्रियंका ने तृतीय, नैशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की जिया ने चतुर्थ व केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रियांशी ने पंचम स्थान हासिल किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी बैरागना की खुशी, अक्षिता एवं कंचन को दिया गया।
अंडर 17 बालिकाओं की 5 किमी दौड़ में जीजीआईसी गोपेश्वर की हिमांशी नेगी ने प्रथम, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल की अनुष्का ने द्वितीय, जीआईसी माणा घिंघराण की लक्ष्मी ने तृतीय, जीजीएचएस नैग्वाड गोपेश्वर की यशोरी ने चतुर्थ, जीआईसी डुग्री मैकोट की बेबी ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
निर्णायकों में लता झिक्वाण, पृथ्वी सिंह रावत, जयदीप झिक्वांण, सीमा पुंडीर, बवीता रावत, रघुनाथ बुटोला, विक्रम कठैत, रेखा रावत, रमेश पंखोली, शिवानी रावत, दिनेश बिष्ट, नवीन कुवॅर, जगदीश कुमार, अतुल कुमार, संगीता नेगी, दिव्या सती शामिल रहे। कोषाधिकारी राजीव कांत तथा सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार ने भी अब्बल आए खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी मोहित सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान बालक-बालिकाओं की 50 मी. दौड, पिट्ठू प्रतियोगिता तथा बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में विजेता/उपविजेता एवं ऑफिसियलों को भी पुरस्कृत किया गया।
