जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में “गुबारा” क्लीनिक शुरू, गुबारा क्लीनिक में टाइप-1 मधुमेह रोगियों को मिलेगा निःशुल्क उपचार

जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में “गुबारा” क्लीनिक शुरू, गुबारा क्लीनिक में टाइप-1 मधुमेह रोगियों को मिलेगा निःशुल्क उपचार

दिनांक : 2025-11-10 14:52:00

रुद्रप्रयाग : जन्म से शुगर जैसी बीमारी से जूझने वाले टाइप-1 मधुमेह रोगियों को जनपद में निःशुल्क उपचार मिल पाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में टाइप-1 मधुमेह रोगियों के उपचार, देखभाल व निरंतर मॉनिटरिंग के लिए “गुबारा” क्लीनिक की शुरुआत कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राम प्रकाश ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला चिकित्सालय में गुबारा क्लीनिक का शुभारंभ कर दिया गया है। बताया कि गुबारा क्लीनिक के माध्यम से जन्मजात व बचपन से मधुमेह रोग टाइप-1 से ग्रसित बच्चों व युवाओं को नियमित इंसुलिन मॉनिटरिंग, इंसुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ गैर संचारी रोग व रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टाइप-1 रोगियों की जांच व मधुमेह मॉनिटरिंग किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि बताया कि अब तक गुबारा क्लीनिक में 06 टाइप-1 मधुमेह रोगियों का पंजीकरण कर उन्हें मधुमेह मॉनिटरिंग किट भी वितरित कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त चिकित्सा इकाईयों में मधुमेह की जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मधुमेह जांच में टाइप-1 मधुमेह से ग्रसित रोगियों को जिला चिकित्सालय के कक्ष संख्या 04 में स्थापित गुबारा क्लीनिक में पंजीकरण हेतु रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं।


Admin