दिल्ली लाल किला कार विस्फोट : आतंकी कनेक्शन! तीन राज्यों में गिरफ्तारियां

दिल्ली लाल किला कार विस्फोट : आतंकी कनेक्शन! तीन राज्यों में गिरफ्तारियां

दिनांक : 2025-11-11 17:54:00

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम एक हुंडई i20 कार (HR26 CE 7674) में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की कई गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं और लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे चकनाचूर हो गए।

घटना शाम करीब 6:52 बजे सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर हुई, जब हरियाणा नंबर प्लेट वाली यह कार धीमी गति से रुकी और अचानक विस्फोट हो गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। विस्फोट के बाद एनएसजी, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम (एफएसएल) आज मंगलवार को सैंपल जांच करेगी। पुलिस ने यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कैसे हुआ विस्फोट?

  • कार सुनहरी मस्जिद पार्किंग में करीब 3 घंटे खड़ी रही, फिर 6:48 बजे निकली और 4 मिनट बाद धमाका हो गया।
  • सीसीटीवी फुटेज में कार को पार्किंग से निकलते और ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते देखा गया।
  • विस्फोट कार के पिछले हिस्से (डिक्की) से हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियां और ऑटो रिक्शा जल गए।
  • चश्मदीदों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि जमीन हिल गई और लोग भागने लगे।

आतंकी कनेक्शन की आशंका

पुलिस और खुफिया एजेंसियां सभी संभावनाओं की जांच कर रही हैं। विस्फोट से ठीक पहले तीन राज्यों में बड़ी गिरफ्तारियां हुईं, जिन्हें इससे जोड़कर देखा जा रहा है:

  • गुजरात: 7 नवंबर को हैदराबाद के डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सईद को तीन पिस्तौल और जैविक हथियार राइसिन बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। वह चीन में ट्रेनिंग ले चुका है और आईएसआईएस-खोरासान से जुड़ा बताया जा रहा है।
  • हरियाणा (फरीदाबाद): जम्मू-कश्मीर के व्यक्ति को 2,900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ (अमोनियम नाइट्रेट सहित) और दो असॉल्ट राइफलों के साथ पकड़ा गया। यह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का हिस्सा था।
  • उत्तर प्रदेश: एक अन्य व्यक्ति को जैश-ए-मोहम्मद की तारीफ में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

विस्फोट वाली कार पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) के तारिक नामक व्यक्ति को बेची गई थी। मूल मालिक मोहम्मद सलमान को गुरुग्राम में हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कार का फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से लिंक हो सकता है।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

  • दिल्ली, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट।
  • लाल किला 3 दिन के लिए बंद, मेट्रो स्टेशन के गेट 1 और 4 सील।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, पीएम मोदी ने स्थिति की समीक्षा की।
  • अमेरिका, ब्रिटेन ने यात्रा चेतावनी जारी की।

पुलिस ने अभी तक आतंकी हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, लेकिन जांच में सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। घायलों का लोक नायक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान जारी है।

Admin