उत्तरकाशी : बड़कोट के पास डंडालगांव में बोलेरो पिकअप पलटी, चार घायल

उत्तरकाशी : बड़कोट के पास डंडालगांव में बोलेरो पिकअप पलटी, चार घायल

दिनांक : 2025-11-11 19:04:00

उत्तरकाशी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़कोट के समीप डंडालगांव के पास सोमवार देर शाम एक मैक्स बोलेरो पिकअप (UK07 6105) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में वाहन सवार चार लोग घायल हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

 

Admin