सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गौचर मेले में रही धूम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गौचर मेले में रही धूम

दिनांक : 2025-11-19 14:11:00

गौचर (चमोली)। गौचर मेले में आयोजित शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगितात्मक लोकनृत्य में संस्कार पब्लिक स्कूल गौचर, जीजीआईसी गौचर व जीआईसी गौचर ने अपने अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर तीन वर्गों में आयोजित किया गया था। प्राथमिक वर्ग के लोकनृत्य में संस्कार पब्लिक स्कूल गौचर ने प्रथम, ब्रिटिश स्कूल गौचर ने द्वितीय तथा पब्लिक स्कूल गौचर ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की लोकनृत्य में पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर ने प्रथम, शिवालिक पब्लिक स्कूल गौचर ने द्वितीय तथा संस्कार पब्लिक स्कूल गौचर ने तृतीय स्थान पाया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज गौचर ने प्रथम, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज ने द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर भक्तराम इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Admin