सऊदी अरब में भीषण बस हादसा: उमराह यात्रियों से भरी बस डीजल टैंकर से टकराई, 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका

सऊदी अरब में भीषण बस हादसा: उमराह यात्रियों से भरी बस डीजल टैंकर से टकराई, 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका

दिनांक : 2025-11-19 15:16:00

सऊदी अरब में एक भयानक सड़क हादसे में 40 से अधिक भारतीयों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। यह दुर्घटना उमराह के लिए गए यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के डीजल टैंकर से टकराने से हुई। सऊदी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मदीना के पास हुआ और मृतकों में ज्यादातर उमराह यात्री हैं, जिनमें हैदराबाद के कई निवासी शामिल हैं।

डीजल टैंकर से टकराई बस

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उमराह करने वाले यात्रियों को लेकर बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में वह डीजल टैंकर से जा टकराई। हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 1:30 बजे मुहरास या मुफरिआत इलाके में हुआ, जो मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। दुर्घटना के समय बस में सवार कई यात्री सो रहे थे। टक्कर होते ही बस आग की लपटों में घिर गई और लोगों को बच निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसा इतना विकराल था कि शवों की पहचान करना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत की सूचना है, जिनमें हैदराबाद के कई यात्री होने की संभावना है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

Admin