ग्वालदम-तपोवन मार्ग लोनिवि को देने पर भडके लोग

ग्वालदम-तपोवन मार्ग लोनिवि को देने पर भडके लोग

दिनांक : 2025-11-19 15:54:00

गोपेश्वर(चमोली)। ग्वालदम-देवाल-वाण-तपोवन मोटर मार्ग को बीआरओ को सौंपे जाने के विरोध में देवाल में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा 99.20 किमी  मोटर मार्ग को बीआरओ के हवाले कर दिया गया है। करीब 60 मीटर मार्ग थराली तथा देवाल ब्लॉक के अधीन होने के चलते बीआरओ ने इस मार्ग का सर्वेक्षण करना भी शुरू कर दिया है। धार्मिक तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मार्ग को अब लोनिवि के हवाले करने की पहल की जा रही है। कहा कि बीआरओ के हवाले सड़क हो जाने से बदरीनाथ धाम तक आवागमन और सुविधाजनक होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही अपितु सामरिक दृष्टि से यह मार्ग फायदेमंद भी होगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मार्ग बन जाने से आली, बेदनी तथा  रूपकुंड जैसे प्रमुख ट्रेकिंग और पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 नवंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मार्ग को लोनिवि के अधीन रखने का अनुरोध किया है। इस आशय की मांग क्षेत्रीय हितों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा लोनिवि 47 वर्षों में मार्ग का रखरखाव तक नहीं कर पाया है। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मार्ग को लोनिवि को  हस्तांतरित करने का निर्णय लिया तो आंदोलन छेडा जाएगा। इसलिए इस मार्ग को बीआरओ के अधीन ही रखा जाना चाहिए।

Admin