प्रशासन तथा पत्रकारों के बीच समन्वय की जरूरत – त्रिपाठी

प्रशासन तथा पत्रकारों के बीच समन्वय की जरूरत – त्रिपाठी

दिनांक : 2025-11-19 15:57:00

गौचर(चमोली)। चमोली के प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने कहा है कि प्रशासन तथा पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय से ही जनपद के विकास को गति प्रदान की जा सकती है।

गौचर मेले में पत्रकार सम्मान समारोह तथा पत्रकार सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासन तथा पत्रकारों के मध्य संवाद जरूरी है। गौचर मेले में आयोजित समारोह के जरिए प्रशासन की ओर से पत्रकारों के साथ संवाद स्थापित करने के प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों ने त्रैमासिक पत्रकार सम्मेलन को नियमित आयोजित करने पर जोर दिया। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जल्द रोस्टर तैयार किया जाएगा। आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं के सवाल के जबाव में कहा गया कि इस मसले का निस्तारण किया जाएगा। जनपद में 108 एम्बुलेंस वाहनों की स्थिति पर भी सीएमओ ने जबाव दिया। खेता मानमती में जलजीवन मिशन के सवाल के जबाव में बताया गया कि इस योजना पर 80 फीसद काम हो चुका है। सिमली में महिला बेस अस्पताल में रेडियोलास्टि से संबंधित सवाल के जवाब में बताया गया कि इसका समाधान किया जाएगा। पीपलकोटी अस्पताल में एक्स-रे टेक्निशियन की नियुक्ति का मामला भी पत्रकारों ने उठाया। जिला चिकित्सालय में पैथोलोजी जांच की मॉनिटरिंग से संबंधित सवाल पर बताया गया कि इस मामले को देखा जाएगा। चेनाप घाटी में पर्यटकों की आवाजाही का मामला भी जोरदार ढग से उठा। इस दौरान  उद्यान, सिंचाई, सड़क, पेयजल से संबंधित मामले भी उठाये गए। बताया गया कि जनपद में 65234 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। प्राथमिक शिक्षा में 165 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला गतिमान है। कलस्टर विद्यालय खुलने से कई स्कूलों के बंद होने संबंधित सवाल के जबाव में बताया गया कि इससे कोई भी विद्यालय बंद नहीं होगा अपितु हर क्षेत्र में कलस्टर स्कूल खुलने से शिक्षा व्यवस्था सुदृढ होगी। जिलें में 89 कलस्टर विद्यालय चिह्नित किए गए है। इनके विकास पर जोर दिया जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में छात्रों के प्रमाण पत्र आपदा की भेंट चढ जाने से संबंधित सवाल के जबाव में बताया गया कि इसमें कुछ भी दिक्कते नहीं है। प्रमाण पत्र खोने की स्थिति में नए प्रमाण आसानी से बनाएं जाएंगे। जनपद में खंड शिक्षा अधिकारी तथा उप शिक्षा अधिकारी के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के बारें में बताया गया कि नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है इसका समाधान जल्द हो जाएगा। इस दौरान कर्णप्रयाग के एसडीएम सोहन सिंह रांगड समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। संचालन जिला सूचना अधिकारी अनुज कुमार ने किया। इस अवसर पर सभी पत्रकारों को शॉल तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

 

Admin