धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए चलाया गया सफाई अभियान, डीएम मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए चलाया गया सफाई अभियान, डीएम मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे

दिनांक : 2025-11-20 15:58:00

  • धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज दूसरे दिन भी चलाया गया सफाई अभियान।
  • नगर निगम द्वारा आज पंतद्वीप मैदान(पार्किंग) एवं चमगादड़ टापू के सफाई अभियान  चलाया गया, जिसमें 10 टन कूड़ा एकत्रित किया गया।
  • जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों तक की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था।
  • जिलाधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर ले रहे है सफाई व्यवस्था के जायजा 
  • मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।
हरिद्वार : मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विगत दिन सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद के सभी क्षेत्रों में एवं प्रवेश द्वारों में सभी अधिकारियों को स्वयं धरातल पर उतरते हुए,अपने अपने क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था किए जाने के लिए निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे।  जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज दूसरे दिन भी जनपद के सभी विकास खंडों एवं तहसीलों में संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पहुंच कर सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रहे है। जिलाधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर ले रहे सफाई व्यवस्था का जायजा।
अपर मुख्य नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी एवं सहायक नगर आयुक्त रिषभ उनियाल के देखरेख में आज पंतद्वीप मैदान(पार्किंग) एवं चमगादड़ टापू क्षेत्र में पर्यावरण मित्रो के माध्यम से क्षेत्र की साफ सफाई अभियान चलाया गया ,जिसमें लगभग 10 टन कूड़ा कचरा एकत्रित किया गया।
मुख्य नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद तिवारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम क्षेत्र रुड़की में आज दूसरे दिन भी सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें मालवीय चौक क्षेत्रांतर्गत नालियों की सफाई की गई तथा सड़क किनारे झाड़ियों की कटान का निरीक्षण किया गया। एसडीओ वन विभाग पूनम कैथोला ने अवगत कार्य है कि वन विभाग द्वारा जटवाड़ा पुल नहर पटरी मार्ग वन क्षेत्र में की जा रही सफाई व्यवस्था एवं झाड़ी कटान का निरीक्षण किया गया।
खंड विकास अधिकारी बहादरबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि चिकित्सालयों एवं उनके परिसरों में मेडिकल वेस्ट निकला गया एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कार्य है कि ढंडेरा नगर पंचायत क्षेत्र में की जा रही सफाई व्यवस्था एवं झाड़ी कटान का निरीक्षण किया गया। खंड विकास अधिकारी लक्सर परवीन भट्ट ने अवगत कराया है कि लाडपुर कलां क्षेत्र एवं रायसी मार्ग में की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। खंड विकास अधिकारी खानपुर राजेंद्र जोशी ने अवगत कराया कि पुरकाजी बॉर्डर खानपुर में की जा रही सफाई व्यवस्था एवं झाड़ी कटान का निरीक्षण किया गया।
 जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने अवगत कराया है कि कलेक्ट्रेट के बाहर नगर पालिका के सहयोग से साफ सफाई एवं कूड़ा उठान कार्य का निरीक्षण किया गया। खंड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग नारसन एवं विकास खंड कार्य में की जा रही साफ सफाई  व्यवस्था कार्य का निरीक्षण किया गया । अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने अवगत कराया है कि हर की पौड़ी क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए एवं आने वाले श्रद्धालुओं  को आने जाने में परेशानी न हो इसके लिए फुटपाथ एवं घाटों पर लगाई गई दुकानों को हटाया गया।

Admin