डीएम सविन बंसल के पुत्र सनव ने भिक्षावृत्ति मुक्त बच्चों संग मनाया 8वां जन्मदिन, इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान

डीएम सविन बंसल के पुत्र सनव ने भिक्षावृत्ति मुक्त बच्चों संग मनाया 8वां जन्मदिन, इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों के चेहरों पर लाई मुस्कान

दिनांक : 2025-11-21 18:10:00

  • सनव, सिविक ने भिक्षावृत्ति उन्मूलित बच्चों संग केक काट बांटी खुशिया
  • डीएम के पुत्र सनव का जन्मदिन, इंटेसिव केयर सेंटर साधुराम के बच्चों संग किया सेलिब्रेट
  • जन्मदिन सेलिब्रेट करने पर इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों में दिखा उत्साह; आपस में बांटी खुशियां 
  • स्टेटस रूपी खाई पाट गए डीएम; इंटेसिव केयर सेंटर साधुराम के बच्चों संग बनाया बड़े पुत्र का जन्मदिन
देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के पुत्र मास्टर सनव बंसल ने आज आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों संग अपना जन्मदिन मनाया। मास्टर सनव ने बच्चों के बीच केक काटकर खुशियाँ साझा की इस दौरान बच्चों ले कागज से बना गुलदस्ता सनव को भेट किया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में संवेदनशीलता और सामाजिक समावेशन की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल के बड़े पुत्र मास्टर सनव बंसल ने अपना 8वां जन्मदिन आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों के साथ मनाया। आज जिलाधिकारी देहरादून सविन बसंल की धर्मपत्नी सुरभि बंसल ने अपने दोनों बच्चों सनव और सिविक के साथ आधुनिक केयर सेंटर पंहुची तथा बच्चों के साथ सनव का 08वां जन्मदिन केयर सेंटर के बच्चों संग मनाया। इस दौरान बच्चों ने आपस में खूब मस्ती की। इस प्रयास से जहां जिलाधिकारी ने स्टेटसरूपी खाई पाटने हुए बेटे का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों संग मनाया, वहीं केयर सेंटर के बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर डीएम की धर्मपत्नी सुरभि बंसल अपने दोनों पुत्रों, सनव और सिविक के साथ सेंटर पहुंचीं और भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों के बीच खुशियां साझा कीं।

डीएम पुत्र ने जरूरतमंद बच्चों संग काटा केक, भेंट किए उपहार

आज देहरादून के आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में एक खास आयोजन हुआ, जहां मास्टर सनव बंसल ने अपना आठवां जन्मदिन मनाया। सनव ने सेंटर के बच्चों के साथ मिलकर केक काटा। इस दौरान सेंटर के बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बच्चों ने कागज से बना एक सुंदर गुलदस्ता मास्टर सनव को भेंट किया।

जिलाधिकारी सविन बंसल के इस प्रयास की सराहना की जा रही है क्योंकि उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन एक निजी समारोह के बजाय जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाकर समाज में व्याप्त ‘स्टेटसरूपी खाई’ पाटने का सराहनीय संदेश दिया है। जन्मदिन के इस सेलिब्रेशन से इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों ने भी सनव को अपने बीच पाकर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सामाजिक जुड़ाव और आत्मविश्वास मिला

केयर सेंटर के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बताया कि ऐसे सामाजिक अवसर इन बच्चों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं। ये प्रयास न केवल बच्चों को सामाजिक जुड़ाव महसूस कराते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी कार्य करते हैं।

सेंटर प्रबंधन के अनुसार, आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में उन बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाता है जिन्हें बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति की स्थितियों से रेस्क्यू किया गया है। यहां बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं। इन प्रयासों में बच्चों की नियमित काउंसलिंग, व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल और नियमित अध्ययन शामिल हैं। इसके अलावा, बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु योग, संगीत और खेल जैसी विभिन्न गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं।

103 बच्चों का स्कूल में दाखिला, 50 और तैयार

जिला प्रशासन देहरादून का यह इंटेंसिव केयर सेंटर बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। अब तक यहां 103 बच्चों की ‘माइंड रिफॉर्म’ कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है और उनका दाखिला स्कूलों में कराया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त, 50 अन्य बच्चे भी स्कूल में दाखिले के लिए तैयार हो चुके हैं, जिन्हें शीघ्र ही स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी परिवार द्वारा बच्चों के बीच जन्मदिन मनाना, जिला प्रशासन की संवेदनशीलता और बच्चों के बेहतर भविष्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों ने सनव को अपने बीच पाकर उत्साह एवं प्रसन्नता व्यक्त की। केयर सेंअर के बच्चों ने सनव को जन्मदिन की शुभकाना दी।  इस  दौरान सेंटर के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने सनव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा केयर सेंटर के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे अवसर बच्चों को सामाजिक जुड़ाव एवं आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।

आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में बालश्रम एवं भिक्षावृति परिस्थितियों से रेस्क्यू किए गए बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सेंटर में बच्चों की काउंसलिंग, नियमित अध्ययन, व्यक्तित्व विकास तथा जीवन कौशल से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। जिला प्रशासन देहरादून ने कर दिखाया है कि समाज में संवेदनशीलता एवं सहयोग की भावना से ही बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है,इंटेंसिव केयर सेंटर के संचालकों एवं शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

अभी तक 103 बच्चों को मांइड रिफार्म कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए स्कूल में दाखिला दिलाया गया है तथा 50 बच्चे स्कूल में दाखिले को तैयार हो चुके हैं, जिनको शीघ्र स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा। आधुनिक इंटेसिंव केयर सेंटर में बालश्रम, भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किए गए बच्चों को  योग, संगीत, खेल आदि विभिन्न गतिविधि के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

Admin