कांग्रेस ने वनाधिकारियों से की भालुओं के आंतक से निजात गुहार

कांग्रेस ने वनाधिकारियों से की भालुओं के आंतक से निजात गुहार

दिनांक : 2025-11-23 12:25:00

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अनेक स्थानों पर भालुओं के आंतक से निजात दिलाने की मांग को  लेकर कांग्रेसियों ने नंदादेवी वायास्फियर रिजर्व के वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों का एक शिष्टमंडल नंदादेवी वायोस्फियर रिजर्व के वन संरक्षक, डीएफओ बदरीनाथ तथा डीएफओ केदारनाथ से मिला। उन्होंने बताया कि कुछ समय से जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत तमाम गांवों में मौजूदा समय में आंतक फैला रखा है। इससे ग्रामीणों का अपने घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। भालू के भय से ग्रामीण अपने मवेशियों को चारापत्ति लेने नहीं जा पा रहे है। मुख्यालय के आसपास के लोग भी अंधेरा होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के आसपास भी भालुओं का झुंड दिखाई दिया है। ऐसे में अभिभावक अपने पाल्यों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। ऐसे में शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने वन विभाग से भालुओं को मारने अथवा पकड़ने की गुहार लगाई है।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण, बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी सदस्य प्रमोद बिष्ट, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गरोडिया, मुकुल विष्ट, महिपाल सिंह रावत, अरुणा डंडवासी, किशन बर्त्वाल, प्रियांशु शामिल रहे।

Admin