शेरसिंह दानू सांस्कृतिक और पर्यटन मेले का रंगारंग आगाज
दिनांक : 2025-11-23 21:45:00
गोपेश्वर (चमोली)। पर्यटन नगरी लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व शेर सिंह दानू की स्मृति में पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औधोगिक पर्यटन विकास मेला का रंगारंग आगाज हो गया है। मेले के शुभारम्भ मौके पर कला मंच के कलाकारों, महिला मंगल दल, शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा गढवाली, कुमाऊनी व जौनसारी लोकगीत व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। पांच दिवसीय मेले में लोगों ने स्थानीय उत्पाद की खरीदारी की। इस दौरान कई विभागों ने स्टाल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पांच दिवसीय मेले में साइकलिंग, बालीवाल, कैरम, शतरंज, दौड, रस्सा कस्सी, कुर्सी दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मेले में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सम्मानित होंगे।
मेले के शुभारम्भ से पहले स्मारक में पूर्व विधायक स्व शेरसिंह दानू को श्रद्धांजलि दी गई। मेले का शुभारम्भ पूर्व विधायक डा जीतराम ने किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के वाहक होते हैं। कहा कि देवाल ब्लॉक प्राकृतिक रूप से धनी है। वर्ष 2026 की श्री नंदा राजजात में यहां के लोगों पर राजजात को सफल बनाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण सडक को बीआरओ को हस्तांतरित करने व पूर्व विधायक स्व शेर सिंह दानू व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेजर देव सिंह के गांव को सडक से जोड़ने की मांग की। इस दौरान महिला मंगल दल, कला मंच व शिक्षण संस्थाओं के द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य व लोकगीत दैणा होया खोली का गणैशा हे दैणा होया मोरी का नारेणा हे…, घुट- घुट बाडुली लगी…, रानीखेत रामढोला घम घाम कन बाजना…की शानदार प्रस्तुति पर लोक अभिभूत हुए। बांक गांव की महिला कृषक पुष्पा देवी ने जैविक उत्पाद बंद गोभी, फूल गोभी आदि सब्जी के स्टाल लगाए गए। वन विभाग, पशुपालन, जय लाटू सहकारिता, सुनंदा स्वायत्त, कृषि, जिला समाज कल्याण, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग के स्टाल मेले में लगाए गए हैं।
उद्घाटन समारोह में मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, डा कृपाल भंडारी, विनोद रावत, गोविंद सिंह तोपाल, महेश उनियाल, मनोज भंडारी, कमल गडिया, सुरेंद्र रावत, कै मेहरवान सिंह, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, संदीप रावत, भुवन बिष्ट, धन सिंह गडिया, बच्ची राम, बख्तावर सिंह, महिपत सिंह, कलम सिंह, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह,खडक सिंह, दीपा देवी, बिमला, कृषक मित्र पुष्पा देवी, प्रद्युमन पुजारी, धन सिंह, खिलाप सिंह, कै दुली राम,मेघा राणा आदि मौजूद रहे।

