उत्तराखंड : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा, हिमाचल के बुजुर्ग की मौत
दिनांक : 2025-12-09 14:27:00
विकासनगर : बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात महाराजा होटल के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी थाना क्षेत्र के निवासी सलगी राम पुत्र शोभा राम (68 वर्ष) की मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से आए 10 लोग महाराजा होटल में भोजन करके बाहर निकले थे। उनका इरादा पांवटा साहिब जाने का था। उनके दो वाहन सड़क के दूसरी ओर खड़े थे। सड़क पार करने के दौरान देहरादून की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सलगी राम को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और साथियों ने तुरंत उन्हें धर्मावाला के विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर कोतवाली परिसर में खड़ा कर दिया है। मृतक के परिजनों व साथियों की शिकायत मिलते ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और पैदल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा उठा दिया है।

