भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी में भगवंत ग्रुप की रजत जयंती समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालें 32 महानुभावों को किया सम्मानित
दिनांक : 2025-12-09 22:39:00
- भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार में भगवंत ग्रुप की रजत जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन: विविध क्षेत्रों के लोग हुए सम्मानित ।
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार में भगवंत ग्रुप की सफलतम 25 वर्षों की यात्रा के तहत आयोजित रजत जयंती समारोह के अवसर पर 03 दिसम्बर को विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 महानुभावों – कुंवरजीत सिंह, गिरीश नैथानी, नीना वासु, सावित्री रावत, अजय जोशी, कविता विष्ट, प्रवेश बडोला, प्रकाश डोबरियाल(शिक्षा), डा. प्रमिला रावत, बलबीर सिंह, डॉ. गणेश काला (स्वास्थ्य), प्रणिता कण्डवाल, दिनेश चन्द्र (पर्यावरण ), डॉ. माधुरी डबराल, रंजन संधु, कांति प्रसाद (कृषि), अतर सिंह (इंडस्ट्री), चन्द्रमोहन शुक्ला, अजय खंतवाल, आशीष बलोदी, दीपक सुयाल, मनीष भट्ट, अवनीश कुमार (पत्रकारिता), गिरि राज रावत, प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र लाल, प्रदीप कण्डवाल, हिमांशु द्विवेदी, विकास देवरानी, इन्द्रजीत रावत (समाज सेवा) व शीतल नेगी, लगन कुमार, हेमन्त खंतवाल (एल्युमिनी) को एक कार्यक्रम आयोजितकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि वाइस चेयरपर्शन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह व विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफे. पी. एस. राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. राणा ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदानकर स्वागत करते हुए भगवंत ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह के योगदान व विश्वविद्यालय के बारे में समझाया। वाइस चेयरपर्शन ने अतिथियों का आभार करते हुए ग्रुप के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी सम्मानित महानुभावों को बधाई दी।
समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफे. पी. एस. राणा ने कहा कि भगवंत ग्रुप की 25 वर्षों की यह यात्रा समर्पण, गुणवत्ता और निरंतर प्रगति का परिणाम है। हमारे संस्थान का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि ऐसे नागरिक तैयार करना है जो समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हों।
उन्होंने आगे कहा आज सम्मानित किए गए सभी व्यक्तित्व अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके समाज में प्रेरणा स्थापित कर रहे हैं। यह सम्मान उनके प्रयासों, समर्पण और समाज हित में किए गए योगदान का प्रतीक है। भविष्य की दिशा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार शिक्षा, शोध, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा की उत्कृष्टता को और ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अंत में उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समारोह केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेरणा, संकल्प और भविष्य की नई दिशा का प्रतीक है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह संस्था और भी बड़े लक्ष्य प्राप्त करेगी।”
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की वहीं चेयरमैन डॉ. सिंह के वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार करने हेतु उठाये गये प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रुप व विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। भगवंत ग्रुप की 25 वर्ष की यात्रा केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रही, बल्कि समाज निर्माण, मानवीय मूल्यों और राष्ट्र निर्माण की दिशा में इसका योगदान अत्यंत प्रेरणादायक रहा है। आज जिन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है, वे अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज के लिए मिसाल बने हैं। हमें विश्वास है कि यह मंच आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और जीवन को दिशा देने का मार्ग है। भगवंत यूनिवर्सिटी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र में जो काम किया है, वह सराहनीय है और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को साकार करता है।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि, वाइस चेयरपर्शन, अतिथि व प्रतिकुलपति द्वारा सम्मानित लोगों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व पौधा भी भेंट किया गया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह ने सभी सम्मानित महानुभावों को बधाई दी एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में सहायक रजिस्ट्रार अरुण खंतवाल, शशि रावत, मिलन, ब्रजेश रावत, रोहित नन्दन, उज्जवल, शैलेश, विवेक मिल्टन, कमल जोशी व जितेन्द्र आदि का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन ज्योति व काजल ने किया ।


