चमोली में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन करेगा ग्राफिक एरा हॉस्पिटल

चमोली में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन करेगा ग्राफिक एरा हॉस्पिटल

दिनांक : 2026-01-03 02:11:00

चमोली। ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून की ओर से जनपद चमोली में मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव कृष्णा की उपस्थिति में ग्राफिक एरा प्रबंधन प्रतिनिधि डॉ. सतीश घनशाला द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट का वाहन उपलब्ध कराया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है। इसके माध्यम से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सकीय परामर्श, बेसिक डायग्नोस्टिक जांच तथा समय पर रेफरल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह इकाई गंभीर रोगों की रोकथाम एवं शीघ्र उपचार में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस सहयोग के लिए ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून का आभार व्यक्त किया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैभव कृष्णा ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। साथ ही गांव स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं रोग निवारण संबंधी जानकारी दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में रेफर किया जाएगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट में चिकित्सक द्वारा परामर्श, बेसिक डायग्नोस्टिक जांच, लैब सैंपलिंग तथा स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएंगी। सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण सिंह पवार, नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Admin