अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गोपेश्वर में कांग्रेस की आक्रोश रैली

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गोपेश्वर में कांग्रेस की आक्रोश रैली

दिनांक : 2026-01-07 00:21:00

चमोली। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस पार्टी ने विशाल आक्रोश रैली निकाली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की। पूरे शहर में प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस संवेदनशील मामले में कथित ‘वीआईपी’ और प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। गोदियाल ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता और सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए जाते, तब तक कांग्रेस पार्टी सड़कों पर अपना आंदोलन जारी रखेगी।

उन्होंने इस संघर्ष को जन आंदोलन बताते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि उत्तराखंड की बहन-बेटियों के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। उन्होंने संकल्प दोहराया कि कांग्रेस जन-जन तक पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी और न्याय की लड़ाई को हर स्तर पर मजबूती से आगे बढ़ाएगी।

रैली के समापन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और अधिक व्यापक और उग्र किया जाएगा।

Admin