अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा

दिनांक : 2026-01-07 00:30:00

गोपेश्वर (चमोली)। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के खुलासे को लेकर कांग्रेस ने नंदप्रयाग, चमोली तथा गोपेश्वर में न्याय यात्रा निकाली। कांग्रेस ने कहा कि पहाड़ की बेटी के चीर हरण पर अब नया महाभारत होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस की न्याय यात्रा नंदप्र्रयाग, चमोली तथा गोपेश्वर में निकली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर पीजी कालेज गेट से शुरू हुई न्याय यात्रा पुलिस लाइन, बस स्टेशन, गोपीनाथ मंदिर होते हुए बस स्टेशन पर सभा में तब्दील हुई। इस दौरान कांग्रेसी जोरदार नारेबाजी और जुलूस प्रदर्शन के साथ अंकिता हत्याकांड की वीआईपी के खुलासे की मांग करते रहे। कांग्रेसियों ने साफ तौर पर कहा कि अब न्याय यात्रा वीआईपी खुलासे पर ही थमेगी।

बस स्टेशन पर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए गोदियाल ने कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता के हत्यारों को कानूनी दायरे में लाने के लिए ही न्याय यात्रा चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मामले की सीबीआई जांच कराने से कतरा रही है। पूरा उत्तराखंड का जनमानस इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरा है। इसके बाद भी सरकार अपने चहते वीआईपी को बचाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की बेटी के चिर हरण पर अब नया महाभारत होगा। उनका कहना था कि सरकार में हिम्मत है तो वह इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट अथवा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच करवाए। कहा कि कांग्रेस सरकार के कदमों का इंतजार कर रही है। कहा ि कइस मामले को लेकर कांग्रेस कोई सियासत नहीं कर रही है। एक राजनीतिक दल के नाते कांग्रेस पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर कूद पड़ी है। उन्होंने कहा कि ंकांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाते रहेगी।

बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि अंकिता हत्याकांड पहाड़़ की अस्मिता का सवाल बन गया है। यदि इस मामले को दफन कर दिया गया तो भविष्य में यहां की बेटियां सुरक्षित नहीं रह पाएंगी। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से इस सवाल पर इसी तरह एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया। थराली के पूर्व विधायक डा. जीत राम ने कहा कि इस मसले को जातपात में नहीं उलझाया जाना चाहिए। यह सवाल एक बेटी की हत्या से जुड़ा हुआ है। इसलिए कांग्रेस मामले के खुलासे तक चैन से नहीं बैठेगी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने भी सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि यह मसला अब सरकार के गले की हड्डी बन गया है। अब सरकार को सीबीआई जांच का निर्णय लेना ही पड़ेगा।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी, हरिकृष्ण भट्ट, मुकुल बिष्ट, संदीप झिक्वाण, सूर्यप्रकाश पुरोहित, महेंद्र नेगी, प्रकाश रावत, नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, उषा रावत,, गौरव फरस्वाण, शैलेंद्र सिंह नेगी, रितेश बगवाड़ी, विपिन फरस्वाण, नरेंद्र पंवार, गुलाब सिंह बिष्ट, धीरेंद्र गडोरिया, लीला रावत, विजया कंडारी, जय प्रकाश पंवार, प्रमोद बिष्ट, जोशीमठ की पालिकाध्यक्ष देवेंश्वरी शाह, ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, धीरेंद्र राणा, ईश्वर नेगी, रवेंद्र नेगी, दीवान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Admin