सीमावर्ती इलाकों में सेना के साथ नागरिक सुरक्षा को देंगे बढ़ावा – एसपी सुरजीत पंवार

सीमावर्ती इलाकों में सेना के साथ नागरिक सुरक्षा को देंगे बढ़ावा – एसपी सुरजीत पंवार

दिनांक : 2026-01-07 00:32:00

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा को सेना के साथ मिलकर और सुदृढ़ किया जाएगा। सेना की नवीं माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेडियर गौरव बत्रा के साथ भेंट के दौरान उन्होंने जनपद चमोली में सीमांत क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा को लेकर गहन मंथन किया। तय किया गया कि सीमांत क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को सेना के साथ मिलकर और मजबूत किया जाएगा। कहा कि पिछले दिनों में आर्मी र्केप और मेहरगांव में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए आर्मी तथा पुलिस के बीच इंट्रा एजेंसी समन्वय को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। किसी भी संकट के समय सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए एक विशेष तंत्र विकसित करने पर सहमति बनाई गई। सेना अधिकारी ने बताया कि कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा भी जनहित से जुडा संदेश, आपदा अलर्ट, सुरक्षा संबंधी सूचनाओं को प्रसारित कर सीमांत क्षेत्रों में जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक पंवार ने बताया कि शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलने से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी निमित उन्होंने पंच बदरी, और पंचकेदार क्षेत्रों का स्थलीय जायजा लिया। इसके तहत कल्पेश्वर महादेव, ध्यान बदरी, भविष्य बदरी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया। शिवरात्रि के पर्व को लेकर भीड़ नियंत्रण पर भी बल दिया गया।

इस दौरान मंदिर परिसरों में रह रहे साधु संतों से संवाद करते हुए पुलिस सत्यापन को अनिवार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथसाथ सुरक्षा व्यवस्था भी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। एसपी ने कहा कि उर्गम घाटी बडी संख्या में होम स्टे संचालित हो रहे है। इसके तहत संचालकों को मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। इससे आपराधिक और संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण लगेगा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेन्द्र रावत, चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Admin