पर्वतीय शिक्षा को नई उड़ान : गैरसैंण में जल्द खुलेगा केंद्रीय विद्यालय
दिनांक : 2026-01-08 22:05:00
गैरसैंण (चमोली)। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के शैक्षिक विकास को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। गढ़वाल सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के प्रयासों से गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
सांसद अनिल बलूनी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट कर गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर औपचारिक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पर्वतीय क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम
सांसद अनिल बलूनी ने इस पहल को गैरसैंण और समूचे पर्वतीय अंचल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल स्थानीय छात्रों को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिलेंगे, बल्कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।
शैक्षिक ढांचे को मिलेगी मजबूती
केंद्रीय विद्यालय खुलने से गैरसैंण क्षेत्र में शैक्षिक आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी और दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

