नशे के विरुद्ध मुखर हुए जन प्रतिनिधि
दिनांक : 2026-01-10 13:46:00
ज्योतिर्मठ। सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ में बिगड़ती कानून व्यवस्था और तेजी से फैल रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आवाज बुलंद कर दी है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती एवं प्रदीप नौटियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र की गंभीर स्थिति से अवगत कराया।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती ने कहा कि नशे की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को लेकर नगरवासियों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस गंभीर समस्या के विरोध में उग्र आंदोलन किए जा चुके हैं, बावजूद इसके नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अविलंब ठोस एवं निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते नशे के सौदागरों पर सख्ती नहीं की गई, तो इसके सामाजिक दुष्परिणाम और भयावह हो सकते हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ज्योतिर्मठ क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा और अवैध कारोबार में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

