बार संघ ने गोपेश्वर–नैनीताल के बीच नई बस संचालन की मांग उठाई

बार संघ ने गोपेश्वर–नैनीताल के बीच नई बस संचालन की मांग उठाई

दिनांक : 2026-01-12 22:39:00

गोपेश्वर । चमोली जिला बार संघ ने उत्तराखंड परिवहन निगम से गोपेश्वर से नैनीताल के मध्य नई बस सेवा शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में बार संघ की ओर से सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के निदेशक, देहरादून को पत्र भेजा गया।

बार संघ के अधिवक्ता मनोज भट्ट ने बताया कि न्यायालय संबंधी कार्यों के लिए अधिवक्ताओं को बार-बार गोपेश्वर से नैनीताल उच्च न्यायालय आना-जाना पड़ता है, लेकिन वर्तमान में परिवहन निगम द्वारा इस मार्ग पर जो बस संचालित की जा रही है, वह काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। इसके चलते यात्रियों को यात्रा के दौरान लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि बस की खराब स्थिति के कारण समय पर पहुंचने में दिक्कत होती है, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। बार संघ ने मांग की है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए गोपेश्वर–नैनीताल मार्ग पर नई और सुचारु बस सेवा शीघ्र शुरू की जाए। इस अवसर पर अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल, रैजा चौधरी, सत्य प्रकाश सती, एस.एस. मनराल सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Admin