बड़ागांव में मांगलिक कार्यों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध

बड़ागांव में मांगलिक कार्यों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध

दिनांक : 2026-01-15 00:08:00

ज्योतिर्मठ। विकासखंड के बड़ागांव ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक साहसिक और अनुकरणीय कदम उठाया है। ग्राम प्रधान वीना देवी की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष ग्राम सभा बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव में होने वाले सभी मांगलिक कार्यक्रमों में शराब के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

इस निर्णय को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए ग्राम सभा ने सख्त प्रावधान तय किए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या परिवार पर 25,000 रूपये का आर्थिक दंड लगाया जाएगा। इसके साथ ही दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई जाएगी तथा पूरे गांव द्वारा उनका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा।

ग्राम प्रधान वीना देवी ने बैठक के दौरान ग्रामीणों को इस सामाजिक संकल्प की सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य गांव में शांति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना है। ग्रामीणों ने भी इस पहल को गांव के भविष्य और युवा पीढ़ी के हित में बताया।

बड़ागांव की यह पहल न केवल नशामुक्ति की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।

Admin