बद्री विशाल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, चांदी की तरह चमक उठा धाम

बद्री विशाल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, चांदी की तरह चमक उठा धाम

दिनांक : 2026-01-24 17:18:00

बद्रीनाथ। हिमालय की गोद में बसे भू-वैकुंठ बद्रीनाथ धाम में इन दिनों प्रकृति ने अपना अनुपम श्रृंगार रच दिया है। पिछले 24 घंटों से जारी भीषण बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर में दो से तीन फीट तक बर्फ की मोटी परत जम गई है। चारों ओर फैली बर्फ की सफेद चादर ने धाम के दिव्य और अलौकिक सौंदर्य में चार चांद लगा दिए हैं।

मंदिर परिसर दूधिया उजास में नहाया हुआ प्रतीत हो रहा है, जबकि नीलकंठ, नर और नारायण पर्वत शिखर लगभग पांच फीट तक बर्फ से आच्छादित हो चुके हैं। कपाट बंद होने के बाद बद्रीनाथ धाम के इस शांत, एकांत और मनोहारी स्वरूप की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जो श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रही हैं।

पारा शून्य से कई डिग्री नीचे लुढ़क चुका है, बावजूद इसके बद्रीनाथ की यह “व्हाइट विंटर” झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। श्रद्धालु इन दिव्य दृश्यों को भगवान बद्री विशाल की अलौकिक लीला बताते हुए साझा कर रहे हैं।

Admin