हिमशिखरों की गोद में गूंजा ‘वंदे मातरम’

हिमशिखरों की गोद में गूंजा ‘वंदे मातरम’

दिनांक : 2026-01-28 15:55:00

ज्योतिर्मठ। सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और भारी उत्साह के साथ मनाया गया। हिमशिखरों की गोद में चल रही बर्फीली हवाओं के बीच विद्यालय का प्रांगण राष्ट्रभक्ति के नारों से गुंजायमान रहा। समारोह का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार पाठक द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स की गरिमामयी अगुवाई में ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर नन्हे छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति गीतों, पारंपरिक लोक नृत्यों और योग की हैरतअंगेज प्रस्तुतियों के जरिए भारत की सांस्कृतिक विविधता और शक्ति का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य अशोक कुमार पाठक ने अपने संबोधन में स्वतंत्र भारत की गौरवशाली गणतांत्रिक यात्रा का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए ईमानदारी और समर्पण ही मूल मंत्र है। कार्यक्रम में शिक्षक विजय कुमार माथुर, विनय कुमार, उपेंद्र भट्ट, जगदीश, आदित्य किरण, पंकज यादव, मनीष, कुलदीप, समीर, पवन नौटियाल, पूनम शर्मा, दीपा यादव, आशा, गरिमा पुरी और भारती सोनी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का समापन सामूहिक वंदे मातरम और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ, जिसने कड़ाके की ठंड के बीच भी सबके भीतर देशभक्ति का जोश भर दिया।

Admin