मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने कम्युनिटी मैनेज ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारंभ
दिनांक : 2026-01-28 17:45:00
हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने भगवानपुर स्थित कम्युनिटी मैनेज ट्रेनिंग सेंटर (CMTC) का उद्घाटन किया। उन्होंने अवगत कराया है कि सीएमटीसी सेंटर मोडल सीएलएफ ज्योतिर्मय बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारीता द्वारा संचालित है। केंद्र पर लोकेश ट्रांजेक्शन प्रशिक्षण आयोजन किया गया जो कि एनसीआरपी प्रीति जोशी द्वारा दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमटीसी सेंटर का निरीक्षण करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया। उन्होंने महिलाओं को आजीविका संवर्धन, बाजार से जुड़ाव (मार्केट लिंकेज), नए एवं नवाचार आधारित उद्यमों को अपनाने तथा आपसी अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान क्लाउड किचन के संचालन के संबंध में महिला समूह की सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता की । कार्यक्रम के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर, जिला थीमेटिक एक्सपर्ट सूरज कुमार, मुख्यमंत्री उद्यम शाला से राव आस्कर, ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई भगवानपुर के कार्मिक उपस्थिति रहे। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी भगवानपुर आलोक गार्गेय ने दी ।

